पावरग्रिड को तगड़ा मुनाफा [बीएस संवाददाता / June 16, 2009]

Submitted by Gagandeep Singh... on Wed, 17/06/2009 - 7:37am

पावरग्रिड को तगड़ा मुनाफा
बीएस संवाददाता / नई दिल्ली June 16, 2009

देश की सबसे बड़ी पावर ट्रांसमिशन कंपनी पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का शुद्ध मुनाफा बीते वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में 156 फीसदी बढ़ाकर 616 करोड़ रुपये पहुंच गया।

इससे पहले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 240 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन अवधि के दौरान कंपनी की आय 35 फीसदी बढ़कर 2,334 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

इससे पहले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी की आय 1,729 करोड़ रुपये थी। 31 मार्च 2009 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 17 फीसदी बढ़कर 1,690 करोड़ रुपये हो गया, जबकि आय 38 फीसदी बढ़कर 7,028 करोड़ रुपये हो गई।